
UP News: गुजरात की साबरमती जेल से लाया जा रहा मफिया अतीक अहमद उत्तर प्रदेश पहुंच गया है। लेकिन यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर अतीक की सांसे रूक गई। हुआ यूं कि जिस पुलिस वाहन से अतीक को लाया जा रहा था उसके समाने एक गाय आ गई।
शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि गाय की मौके पर मौत हो गई। वहीं वैन पलटने से बाल-बाल बची। इस दौरान अतीक को लेकर आ रहा कफिला भी काफी देर तक सड़क पर ही रूका रहा। बताया जा रहा है कि अनहोनि की आशंका के चलते माफिया अतीक अहमद बुरी तरह से डर से गया।
गाड़ी के सायरन से बिदकी गाय
पुलिस ने बताया कि शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की वैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गनीमत रही कि बैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। शाम को अतीक झांसी पुलिस लाइन लाया गया‚ जहां से कुछ विश्राम करने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर रवाना हुए।