Agra: युवती के साथ आपत्तीजनक हालत में मिला दरोगा‚ लोगों ने खंबे से बांधकर की जमकर पिटाई

34
आरोपी दरोगा की पिटाई करते हुए लोग

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां यूपी पुलिस के एक दरोगा को एक युवती के साथ लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद जमकर पिटाई की। यही नहीं लोगों ने दरोगा को निर्वस्त्र हालत में खंबे से बांधकर डंडे और चप्पल उसे मारपीट की। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी दरोगा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले में आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोपी दरोगा का नाम संदीप कुमार है जो बरहन थाने पर ही तैनात है। घटना रविवार देर रात की है‚ बताया जा रहा है कि रविवार देर रात को दरोगा संदीप गांव की ही एक युवती के साथ उसके घर में अप्पतिजनक हालत में पकड़ा गया।

हमारे संवाददाता के अनुसार इस दौरान गांव वालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीण नग्न हालत में ही दरोगा को घर से बाहर खींच लाए और फिर एक खंबे से बांध दिया। यहां ग्रामीणो ने दरोगा की जमकर पिटाई की। पूरे मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले में जानकारी देते हुए ऐतमादपुर एसीपी ने कहा है कि आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर करते हुए जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।