हापुड में 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार‚ 12 लाख रुपए का गांजा बरामद

1 Min Read

हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजे की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ। ये आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचते थे।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस कल्याणपुर नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ब्रेजा कार संदिग्ध हालत में आती दिखी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार में सवार लोग भागने लगे।

आरोपियों पर दर्ज हैं पहले से केस

पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। कार की तलाशी में भारी मात्रा में गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई। आरोपी मुरादाबाद से मेरठ जा रहे थे। तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मनीष कुमार उर्फ मीनू, वसीम और अजहरुद्दीन बताए। इनके पास से तीन मोबाइल और ब्रेजा कार भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि इन पर हापुड़, मेरठ और बागपत में हत्या, एनडीपीएस एक्ट और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

संवाददाता- भूपेन्द्र वर्मा

Share This Article
Exit mobile version