नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर की नमाज़ सकुशल संपन्न

41

कैराना। शनिवार को ईद उल फितर की नमाज़ सकुशल संपन्न हुई । नगर की शाही ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़ मौलाना ताहिर हसन ने पढ़ाई।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। वहीं इस दौरान उपजिलाधिकारी निकीता शर्मा, तहसीलदार कैराना गौरव सांगवान,सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम वीर सिंह, एस आई कुलदीप सिंह व पुलिस बल के साथ साथ आर आर एफ़ के जवान तैनात रहे।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। अंत में मौलाना ताहिर हसन ने शासन प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया।