शामली: कैराना में गौकशी में वांछित आरोपियों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर

Manoj Kumar
2 Min Read

संवाददाता: सलीम फारूकी

शामली: कैराना में गोकशी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों ने हाथ ऊपर उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चालान करने के बाद जेल भेज दिया है।

बता दें कि 16 सितंबर को पुलिस की गांव खुरगान के जंगल में गोकश के साथ मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें पुलिस ने एक गोकश को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। जिसमें कई आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में मांस व उपकरण के साथ अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए थे, वही 2 दिन पूर्व पुलिस गोकशी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। जिसके बाद पुलिस के गांव में पहुंचते ही कुछ व्यक्तियों ने पुलिस का रास्ता रोक कर गोकशी के एक आरोपी तासिम को मौके से भगा दिया था।

उसके बाद पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर था। वही शनिवार को गोकशी के मामले में वांछित चल रहे क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान निवासी जुल्फान व गुलजार ने गिरफ्तारी के भय से कोतवाली में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। दोनों आरोपी हाथ ऊपर उठाकर पुलिस के सामने पहुंचे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि दोनों आरोपी विगत 16 सितंबर को इस्सापुर खुरगान के जंगल में गोतस्करों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए थे। शनिवार को दोनों ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply