कैराना में धू-धू कर जला अहंकार का प्रतीक रावण

आँखों देखी
1 Min Read
विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


कैराना। कस्बे में बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन पर्व विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी ने प्राचीन देवी मंदिर तालाब किनारे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया।
बुधवार को विजयादशमी का नगर एवं क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। देर शाम कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने कस्बे के प्राचीन देवी मंदिर तालाब के किनारे रखे गए रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को आग के हवाले किया, जिस पर अहंकार के प्रतीक रावण व उसके कुटुंब के पुतले धू-धू कर जल उठे।

इससे पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी व स्थानीय भाजपा नेताओं व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जयपाल कश्यप, शगुन मित्तल, दामोदर सैनी, संजीव जैन, मोहनलाल आर्य, आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी, एसएसआई राधेश्याम, एसआई बंटी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।

संवाददाता‚ सलीम फारूकी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply