कैराना। रविवार को मौहम्मद पुर राई के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के कैराना ब्लॉक अध्यक्ष गययूर हसन को क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई के किसानों ने सूचना दी कि विद्युत विभाग के अधिकारी हमारी अनुमति के बिना ही नलकूपों पर मीटर लगा रहे हैं। जिसका किसानों ने विरोध किया। इसके बाद कैराना तहसील अध्यक्ष पुष्कर सैनी व गययूर हसन अपनी टीम के साथ गांव मोहम्मदपुर बिजली घर पर पहुँचे और वहां पर किसानों ने अपने मीटर उतारकर खिजलीघर पर जमा कराये। किसान विद्युत विभाग की मनमानी के चलते काफी परेशान हैं तथा मीटर लगाने का विरोध कर रहे है। जिसको किसान किसी भी हालत में अपने खेत पर नहीं होने देगा।
भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध करती है और किसानों का शोषण नहीं होने देगी। सरकार के इस फैसले को नहीं मानती सरकार को इस निर्णय को वापस लेना होगा।
फैसला किमानों के हित मे नहीं
इस अवसर पर चौधरी गययूर हसन ब्लाक अध्यक्ष कैराना, पुष्कर सिंह सैनी तहसील अध्यक्ष कैराना, तालिब चौ 0 मीडिया प्रभारी शामली, नवाब अली बागबां कैराना नगर अध्यक्ष, अमजद हसन पावटी ,जिला सचिव, मेहरदीन तीतरवाड़ा जिला सचिव, हाजी शाहदीन, खुर्शीद ग्राम अध्यक्ष मुहममदपुर, इमरान, नसीर आलम, वसीम वी. डी. सी जावेद बी. डी सी, इमरान अली, नफीस, जुलमान फरमान, आनंद सैनी प्रधान मलकपुर, हाजी अफसरुन, यामीन, हाजी नसीम, मुस्तकीम ,गुरदयाल सिंह, कुरबान, उमर, सबब्बर, नौशाद अली, हाजी समुन, महबूब प्रधान, शहजाद नसीर आलम, प्रधान, बाबा नफीस , इसरार प्रभारी खुरशीद प्रधान, हाजी युसुफ, अहमान बी. डी. सी., दानिश, हाजी साजिद, इकराम फुरकान कुर्बान, अहमद सलीम, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
सलीम फ़ारुकी कैराना