सहारनपुर: रेलवे ओवरब्रिज की खुदाई से गिरा मंदिर, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास खोदाई के चलते एक मंदिर देर रात अचानक गिर गया। मंदिर गिरने से भड़के हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने एनएचएआई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मंदिर निर्माण का आश्वासन देकर करीब 15 मिनट बाद जाम खुलवा दिया।

दरअसल, सहारनपुर में रामपुर मनिहारान में दिल्ली यमनोत्री हाईवे 709 बी रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ओवरब्रिज की जद में आए एक मंदिर के चारो तरफ मिट्टी की खोदाई की गई थी। रात में यह मंदिर अचानक गिर गया। सुबह जब हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया।

उन्होंने मौके पर पहुंचकर एनएचएआई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेकान्त सिंह, पूर्व चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मंदिर का फिर से निर्माण करने की मांग की।सूचना पर पहुंची एसडीएम संगीता राघव ने हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत किया।

एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि देर रात बारिश के चलते मंदिर गिर गया था। पुन निर्माण के संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर मंदिर निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply