मुजफ्फरनगर। इंसानियत को शर्मसार करने का मामला यूपी के के शहर मुजफ्फरनगर का है। जिसे जानकर आप भी अचंभे में पड़ जाएंगे। दरअसल कई दिन से बीमार दादी की अस्पताल में मौत हुई। इस दौरान परिवार ने ऐसा कदम उठाया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।
शादी की खुशियों में खलल न पड़े इसलिए परिवार ने दादी की मृत्यु के बाद डेड बॉडी को 3 दिन के लिए मोर्चरी में ही रखवा दिया। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को लिखकर दिया कि घर में शादी है। परिवार ने यह लिखित में दिया कि दादी को 3 दिन बाद 12 जून की सुबह ले जाएंगे।
यह मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली इलाके के पास भोपा रोड स्थित एक हॉस्पिटल का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार यानी 10 जून 2023 को सिसौली गांव निवासी 75 वर्षीय कमला नामक वृद्धा के उपचार के दौरान मौत हो गई।
11 जून को कमला के पोते शिवम की बारात जानी थी‚ इसी वजह से परिजनों ने वृद्धा कमला की मौत को ज्यादा तरजीह ना देते हुए शादी की खुशियों पर लगने वाले ग्रहण को ज्यादा मान्यता दी। जिसकी वजह से उन्होंने दादी की मौत के बाद शव को 3 दिन के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखने का निर्णय लिया और साथ ही अस्पताल को लिखकर भी दिया कि “घर में शादी है उसके बाद डेड बॉडी को ले जाएंगे”।
मृतक महिला का एक बेटा सन्यासी है‚ उसे पडोसियों ने फोन पर मां की मौत की जानकारी दे दी। सन्यासी बेटा तुरंत अस्पताल पहुंचा और मां के शव की मांग की‚ लेकिन अस्पताल प्रबंधंन ने उसे शव देने से इंकार कर दिया। बाद इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ। अस्पताल ने मृतका कमला के परिवार से बात की‚ जिसके बाद सन्यासी बेटे को शव दे दिया गया। उसने ही गांव पहुंचकर मां का अंतिम संस्कार किया।
अमित तोमर
विशेष संवाददाता