मेरठ। लखनऊ ताज होटल स्थित वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्थान द्वारा यूपी लीडरशिप अवार्ड 2022 आयोजित किया गया। इस दौरान एमआईईटी इनक्यूबेशन मैनेजर रेहान अहमद और महिला उद्यमिता पोषण एवं नेटवर्किंग प्रभारी डॉ माधुरी गुप्ता को उत्तर प्रदेश लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड रेहान अहमद को युवाओं के स्टार्टअप को आगे बढ़ाने एवं युवाओं को रोजगार देने के लिए मिला है। डॉ. माधुरी गुप्ता को महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अवार्ड मिला है।
यह अवार्ड ताज होटल के जीएम और वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्थान के फाउंडर आर एल भाटिया द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी।
नीरज गोला‚ संवाददाता