Meerut: हिंदू युवक के साथ मुस्लिम युवतियों के घूमने पर मार्केट में हंगामा‚ Video वायरल होने पर मामला दर्ज

आँखों देखी
3 Min Read
हिन्दू युवक के साथ मुस्लिम युवतियों के घूमने पर हंगामा
हिन्दू युवक के साथ मुस्लिम युवतियों के घूमने पर हंगामा

Meerut News: धर्म के नाम पर हिंदू और मुस्लिमों के बीच नफरत का जहर किस हद तक फैल चुका है इसका बड़ा उदाहरण रविवार को जनपद की शहीद भगत सिंह मार्केट में देखने को मिला‚ जहां एक हिंदू युवक के साथ खरीददारी करने पहुंची दो मुस्लिम युवतियों को व्यापारियों ने घेर कर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ मुस्लिम व्यापारियों ने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि मुस्लिम युवतियों को हिंदू युवक बहला-फुसलाकर ले जा रहा है।

पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई।  पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह मार्केट का है। रविवार को यहां एक हिंदू युवक के साथ दो मुस्लिम युवती या खरीदारी करने पहुंची थी।  बताया जा रहा है कि इस दौरान युवतियों ने अपने हिंदू मित्र का नाम लिया तो कुछ मुस्लिम व्यापारी हंगामा करना शुरू दिया।  इन लोगों ने युवतियों से उनका हिजाब उतरवाने की मांग की‚ युवतियों ने मना किया तो यह लोग युवतियों के साथ अभद्रता करने लगे। 

युवतियों के साथ मौजूद युवक को भी वहां से जबरन भगाने की कोशिश की गई।  इस दौरान किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया‚  जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।  वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से कुछ मुस्लिम दुकानदार युवक और युवतियों को रोककर जबरन उनके धर्म के बारे में पूछताछ कर रहे हैं और उनसे अभद्रता कर रहे हैं।

वीडियो में मौजूद कुछ लोग जबरन लड़कियों के हिसाब उतारने के लिए भी कह रहे हैं‚  लड़कियों के विरोध करने पर उनसे अभद्रता भी की जा रही है। हालांकि इस बीच मौके पर मौजूद कुछ समझदार लोगों ने मामले को समझते हुए तीनों युवक युवतियों को वहां से किसी तरह से निकाला।

वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है‚ इसमें मुकदमा दर्ज करते हुए वीडियो में मौजूद लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply