संवाददाता: अजयपाल सिंह
मेरठ: हापुड़-मेरठ मार्ग पर खरखोदा बाईपास पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बा स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया दूसरे की हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।
बताया गया की हापुड़ जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के पैठ वाला चौक निवासी सलमान उम्र 22 वर्ष पुत्र नफीस गुरुवार शाम अपने साथी समीर उम्र 21 वर्ष पुत्र ताहिर के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही खरखोदा बाईपास पर मढैया कट के समीप पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकराते हुए नीचे खाई में जा गिरी।
जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बा स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया। वही समीर की हालत गंभीर होने के कारण मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।