Meerut News: मेरठ में बृहस्पतिवार को 15 साल के किशोर की मशीन से कटकर मौत हो गई। किशोर 8 हजार महीना पर फैक्ट्री में मजदूरी करता था। किशोर की मौत के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। जहां अंदर से कर्मचारियों ने गेट बंद कर लिया। परिवार के लोगों को जैसे ही मौत की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने आर्थिक सहायता और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर ही धरना दे दिया। हंगामे को देखते पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर डटे हुए हैं।
फैक्ट्री में मजदूरी करता था किशोर
मेरठ शहर से 15 किमी दूर मसूरी गांव के पास महल निखिल (15 साल) पुत्र अजय मसूरी ईकोकेयर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक रिसाइकल का काम होता है। बृहस्पतिवार सुबह निखिल फैक्ट्री में ड्यूटी पर पहुंचा। जहां फैक्ट्री में उसे मशीन के अंदर घुसकर टैंक साफ करने के लिए कहा। उस समय बिजली नहीं थी। अचानक से बिजली आ गई, वहां मशीन जैसे ही चली तो निखिल को चपेट में ले लिया। जिसके बाद निखिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने हंगामा कर नारेबाजी की
किशोर की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ग्रामीण फैक्ट्री पर पहुंच गए। फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने और 25 लाख रुपये आर्थिक राशि देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। महिलाओं ने फैक्ट्री के बाहर ही धरना शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पर इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से ग्रामीणों ने कहा की फैक्ट्री मालिक और और सुपरवाईजर की लापरवाही से मौत हुई है।