मनोज कुमार
उत्तर प्रदेश: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में घर के बाहर टहल रहे एक 22 वर्षीय युवक की बाइक सवारों ने सोमवार आधी रात गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके मौके से फरार हो गए। हत्या की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म निवासी युवक अमान रात करीब 11:30 बजे खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसको कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगने से अमन की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज देखी तो उसमें हत्यारे पहले से अमान की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की DVR को कब्जे में ले लिया है। अमन की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।
वारदात की सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी पीयूष सिंह व सीओ सिविल लाइंस देवेश कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। उन्होंने परिजनों को जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमलावर उनके पड़ोस के ही बिलाल और अनस है। परिजनों ने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।