मेरठ: किठौर क्षेत्र के सालौर गांव के तालाब में दो मगरमच्छ दिखने से फैली दहशत

1 Min Read

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के उत्तरी सालोर (बड़ी सालौर) में बाहरी छोर पर बने प्राइमरी स्कूल के सामने तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इनको पकड़ने की गुहार लगाई है। गांव के तालाब में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण भयभीत हैं।

जानकारी के अनुसार, किठौर थाना क्षेत्र के बड़ी सालौर गांव के बाहरी छोर पर प्राइमरी स्कूल के सामने तालाब में लगभग पिछले एक सप्ताह से दो मगरमच्छ देखे जा रहे हैं।  यह तालाब के किनारे आबादी होने से पड़ौस के घरों में दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने दो तीन दिन पहले तालाब में घूम रहे मगरमच्छों की फोटो खींचकर वन विभाग के कर्मचारियों को भेजे थे। लेकिन अभी तक इनका कोई रेस्क्यू नही किया गया।

इस बारे में वन क्षेत्राधिकारी हरज्ञान सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होते ही  विभाग के कर्मचारियों को उक्त स्थल पर भेजा है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उनके दिशा निर्देश पर जल्द ही रेस्क्यू किया जाएगा। हमारी एक टीम रात भर उसकी मॉनिटरिंग करेगी। तालाब में मगरमच्छ कैसे पहुंचा इस बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता।

Share This Article
Exit mobile version