मेरठ: नगर पंचायत की लापरवाही से डेढ़ वर्षीय मासूम की नाले में गिरने से मौत

2 Min Read

मेरठ: जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास में नगर पंचायत की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। घर से निकलकर खेलते हुए डेढ़ वर्षीय मासूम नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद मासूम के शव को नाले से निकाला गया।


गौरतलब है कि नगर पंचायत सिवाल खास में खुले हुए नालों को लेकर कई बार कस्बावासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद नालों को पाट दिया गया और कहीं कहीं उन्हें खुला छोड़ दिया,ताकि समय से साफ सफाई हो सकें। लेकिन नगर पंचायत ने नालों को खुला तो छोड़ दिया,मगर उनकी सुध नहीं ली। जिसका नतीजा यह रहा कि शनिवार की शाम फिरोज अहमद का डेढ़ वर्षीय पुत्र दरयीनार घर से बाहर खेलता हुआ नाले के समीप जा पहुंचा और खुले स्लैप के बीच से नाले में गिर गया।

घरवालों ने जब तलाश शुरू की तो लोगो के बताने पर उसे नाले में तलाश किया। कुछ देर की तलाश के बाद मासूम का शव नाले से बरामद हुआ। मासूम के शव को देखकर घर में चीख पुकार मच गई। हालांकि मौके पर पहुंचे नगर पंचायत चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने जल्द ही नालों की सफाई कराकर खुली जगह पर भी स्लैप डलवाने की बात कही है।

Share This Article
Exit mobile version