Meerut: मामूली बात पर जेल भेजने वाली मेरठ पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को 5 दिन से थाने में बिठाकर खातिरदारी कर रही है। इस मामले में रेप पीड़िता ने परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस हड़काते हुए सख्स कार्रवाई का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- लड़की का 12वीं का पेपर हुआ खराब तो हाने वाले दूल्हे ने कर दिया शादी से इंकार
जनहित टाइम के अनुसार मामला किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र का है‚ जहां की रहने वाली युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 11 मार्च को गांव के ही रहने वाले अंकुश ने उसके दुष्कर्म किया। घटना के समय वह अपने खेत से लौट रही थी। युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
यह भी पढ़ें- फतेहपुर: यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात‚ मेला देखने गई 2 नाबालिगों से गैंगरेप
हालांकि आरोप यह है कि पिछले 5 दिनों से पुलिस ने आरोपी को थाने में बिठा कर रखा हुआ है और पीड़ित पक्ष पर जबरन समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पक्ष उन लोगों पर समझौते का दबाव बना रहा है और समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इसके अलावा दलित परिवार को जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया जा रहा है।
मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने किला परीक्षित गढ़ पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।