Meerut: सांप के काटने से व्यक्ति की मौत‚ झाड़ फूंक के सहारे सांस की आस में परिजन

Manoj Kumar
2 Min Read
गौबर से सांप काटने का इलाज
गौबर से सांप काटने का इलाज

मेरठ/ जानी खुर्द। रसुलपुर धौलड़ी में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत ही गयी। म्रतक व्यक्ति में जीवन की तलाश करने के लिये परिजन तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर झाड़ फूंक करा रहे है। इस आस पास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद है।

जानकारी के अनुसार रसुलपुर धौलड़ी निवासी 35 वर्षीय मोहसिन पुत्र मेहरबान आज सुबह खेत पर गया था। खेत पर ही काम के दौरान मोहसिन को एक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने से मोहसिन की मौत हो गई। मोहसिन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

मोहसिन की मौत पर परीजनों ने उसमें जीवन की तलाश के लिए स्थानीय तंत्र-मंत्र का कार्य करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया तो उसने म्रत व्यक्ति को जीवित करने का आश्वासन देकर इलाज शुरू कर दिया। झाड़ फूक करने वाले व्यक्ति ने म्रत व्यक्ति को गोबर में दबाकर इलाज शुरू किया तो वहां भारी भीड़ शुरू हो गयी। वही क्षेत्र के पढ़े लिखे लोगों ने कहा कि आज के साइंस के युग में भी ऐसा कोई भी इलाज करना व कराना गलत बताया और विरोध किया ।समाचार लिखे जाने तक झाड़ फूक द्वारा इलाज किया जा रहा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply