मनोज कुमार
मेरठ : परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी कपिल के सिर विहीन शव का बुधवार को मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान के आश्वासन पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालंकि दूसरे दिन भी कपिल का सिर बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने आसपास के जंगल सहित राजवाहो में भी उसको तलाश किया लेकिन 30 घंटे बीत जाने के बाद भी कटे सिर का कोई सुराग नहीं मिल सका।
मंगलवार को मिला था सिर कटा शव
दरअसल आपको बता दे कि मंगलवार को परीक्षितगढ़ क्षेत्र में खेत पर चारा लेने जा रहे दो युवकों को खेत मे एक गर्दन कटा शव पड़ा मिला था। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए करीब तीन घन्टे बाद सोशल मीडया के माध्यम से शव की पहचान खजूरी निवासी कपिल पुत्र धीरेंद्र के रूप में हुई थी। पुलिस फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज युवक के सिर की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन 30 घन्टे बीत जाने के बाद भी सिर का कोई पता नहीं चल सका है।
कातिलों से पहले कटा सिर ढूंढना बनी चुनौती
मेरठ पुलिस के लिए कातिलों से पहले कपिल का सिर ढूंढना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। परीक्षितगढ़ पुलिस और एसओजी तभी से उसकी तलाश कर रहे हैं। बुधवार को भी जंगलों के साथ तालाबों, राजवाहों आदि में सिर की खोज की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
तालिबानी तरीके से नर्शंस हत्या पर ग्रामीणों में रोष
पुलिस ने रात में युवती सहित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। कपिल त्यागी की गर्दन काटकर हत्या के बाद पूरे गांव सहित क्षेत्र में रोष उत्पन्न है। मुख्य रास्ते से गन्ने के खेत तक खून के छींटे इस वारदात की बर्बरता को बयां कर रहे थे। फॉरेंसिक टीम ने बताया कि सिर काटने के बाद 20 मीटर तक कातिल उसको घसीटते हुए ले गए। घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।