मेरठ: मेरठ में गरीबों को मिलने वाला राशन कोटेदार की मिली भगत से माफियाओ को बेचा जा रहा है। वहीं जिला आपूर्ति विभाग आंखे मूंदे बैठा हुआ है। आम लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। मामला लिसाडीगेट क्षेत्र के समर गार्डन का है।
आरोप है कि समर गार्डन स्थित फहीमुद्दीन की दुकान के पास खड़े होकर चावल माफिया अलाउद्दीन के गुर्गे चावल की खरीद—फरोख्त कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर अलाउद्दीन के गुर्गों ने कार्ड धारक के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा और पीड़ित ने माफियाओं के खिलाफ शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- GORAKHPUR: घर में ही फंदे से लटकी मिली ग्राम प्रधान की लाश, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक शहर के लिसाड़ी गेट इलाके में राशन की दुकानों पर खाद्यान्न बंदरबाट हो रहा है। कई दुकानों पर कालाबाजारी के कारण स्टॉक कम है। डीलर अंगूठा लगवाकर कार्डधारको को अंगूठा दिखा रहे है। वहीं वितरण के दौरान मुनाफाखोर सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकान के पास ही गरीबों से सस्ते रेट पर खाद्यान्न खरीद रहे हैं। समर गार्डन तारापुरी व अहमद नगर गली नंबर 14 में खुलेआम यह खेल चल रहा है।
राशन विक्रेता मनमानी करके खाद्यान्न कम दे रहे है। समर गार्डन एक मिनारा मस्जिद के पास रविवार को राशन डीलर की दुकान के पास कोटे का चावल खरीद फरोख्त कर रहे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और धारदार हथियार चले, जिसमें ठेले पर खरीद रहे बशीरुद्दीन व फरहान गंभीर रूप से घायल हो गए। मुनाफाखोर खुलेआम सरकारी खाद्यान्न खरीद रहे है। आपूर्ति विभाग जानबूझ कर अनजान बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- BIG NEWS: ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर को ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने मारी गोली‚ हालत गंभीर
ऐसे में राशन डीलर अपनी मनमानी से वितरण कर रहे हैं। चावल खरीदने के नाम पर कालाबाजारी कर रहे हैं। वहीं एरिया थर्ड की कई दुकाने ऐसी है जहां कोटेदार कार्ड धारकों को परेशान कर रहे हैं। वही माफियाओं को दुकान पर बैठा कर राशन वितरण कर रहे हैं। कुछ कोटेदार ऐसे भी हैं दुकान की बजाए घर से वितरण कर रहे हैं। दुकान को ठेके पर लेकर चला रहे हैं। इसकी जानकारी अपूर्ति विभाग इस्पेक्टर से लेना चाहिए। इस्पेक्टर ने जानकारी ना होने की बात कही है।