
मेरठ। नौचंदी क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के बाहर गाड़ी की आरसी के पैसों को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का विडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है आरटीओ ऑफिस के बाहर सद्दाम नाम के युवक की दुकान है। जिस पर दूसरे पक्ष गाड़ी मालिक ने दुकानदार सद्दाम पर आरसी के ₹45000 रुपए ना लौटाने का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
दुकानदार ने गाड़ी मालिक को पैसे ना लौटाने को लेकर गाड़ी मालिक को गाली गलौज और मारपीट करते हुए वहां से भगा दिया।
गाड़ी मालिक ने जब पैसे ना लौटाने की बात अपने दोस्तों को फोन पर जानकारी दी तो उसके दोस्तों ने आकर दुकानदार और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही