मेरठ: दीपक का सिर मिला ना कातिल, 90 घंटे बाद भी पुलिस के खाली हाथ, खोजबीन जारी

मनोज कुमार

मेरठ: किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे दीपक त्यागी की हत्या को 90 घंटे से ज्यादा बीत चुके है। जिसके बाद भी पुलिस ना सिर बरामद कर पाई है और ना ही कातिलों का कोई सुराग हाथ लगा है। कातिल की गिरफ्तारी और कटा हुआ सिर बरामद न होने से पीड़ित परिवार सहित पूरे गांव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कटा सिर और कातिलों को ढूंढना पुलिस के सामने चुनौती बना हुआ है।

मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान

आपको बता दें कि खजुरी निवासी दीपक का सिर विहीन शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। कातिलों की गिरफ्तारी और कटे सिर की जल्द बरामदगी के आश्वासन पर परिजनो ने दीपक के धड़ का अंतिम संस्कार कर दिया था। तभी से पुलिस दीपक के हत्यारों और कटे सिर को तलाश कर रही है। लेकिन 90 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के खाली हाथ हैं जिसको लेकर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में भारी रोष है। किसान नेता मांगेराम त्यागी ने गुरुवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए दो दिन में कातिलों की गिरफ्तारी और सिर बरामद नहीं होने पर किला थाने के घेराव का अल्टीमेटम दिया है।

वहीं पुलिस ने शुक्रवार को भी सिर की तलाश में वन विभाग की टीम के साथ  खोजबीन करते हुए आसपास के गांव के सीसीटीवी कैमरे चैक किए हैं। एसएसपी रोहित सजवान का कहना है कि सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस कातिलों का पता लगाने में लगी हुई हैं। सभी संभावित जगहों पर दीपक के सिर की तलाश जारी है।

Leave a Reply