Meerut: एसडीएम की पत्नी को लूटने और एक के बाद एक अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लाख 70 हजार रुपये, दो पिस्टल, लूटी हुई चेन व घटना में प्रयुक्त तीन बाइक बरामद की गयी है। फरार तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- MEERUT: कमिश्नर ने किया इग्नोर तो धरने पर बैठ गए सपा विधायक अतुल प्रधान
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि रविवार देर रात पुलिस ने कानपुर निवासी राहुल पुत्र अनिल, कुलदीप उर्फ लला पुत्र जहान सिंह, मोनू दीपक पुत्र बनाजी, रामू पुत्र जहान सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से थाना सदर बाजार क्षेत्र एवं कोतवाली क्षेत्र में लूटी गई चौन, सैन्ट्रल मार्किट में हुई पर्स लूट, एक्सिस बैंक गढ़ रोड पर हुई कैश लूट तथा कचहरी के पास हुई कैश लूट के कुल 1,70,850 रुपये, अवैध तमंचे, कारतूस चाकू एवं वारदातों को करने के लिए प्रयोग में लाई जा रही है मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें- MEERUT CRIME : दहेज में 50 हजार रुपये नहीं दिए तो पति ने गर्म लोहे से जला दिया पत्नी का मुंह
गिरफ्तार बदमाश कानपुर देहात के रहने वाले है जो दिल्ली एनसीआर के आसपास के जनपदों में वारदातों को अंजाम देते थे। वहीं, गैंग के तीन सदस्य फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।