Blast in Jammu: जम्मू का नरवाल इलाका शनिवार सुबह अचानक सीरियल ब्लास्ट से धहल उठा. इसकी चपेट में आने से पांच से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। धमाके की सूचना के बाद एसएसपी समेत अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़, कार सवार युवक ने कई मीटर तक घसीटा
गणतंत्र दिवस और राहुल गांधी के दौरे को लेकर जम्मू संभाग में सुरक्षा कड़ी है. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. डीआईजी शक्ति पाठक ने भी पूरे इलाके का दौरा किया। एडीजी पुलिस मुकेश सिंह ने स्थानीय लोगों व पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- पहलवानो के आगे झुकी मोदी सरकार‚ अध्यक्ष पद से हटाए गए बृजभूषण सिंह‚ धरना खत्म
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर सात और नौ में हुआ है. पुलिस मौके पर खड़ी सभी गाड़ियों को वहां से हटवा रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में कई जगहों पर भारी मात्रा में कबाड़ जमा हो गया है. इसी बीच एक धमाका हुआ है, जिससे लोग घायल हुए हैं. एडीजी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। धमाके के बाद पूरे इलाके में जांच जारी है.