UP: सहेली से शादी करने के लिए बनना चाहती थी लड़का‚ तांत्रिक ने करवा दी हत्या

आँखों देखी
8 Min Read
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी

शाहजहांपुरः जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सहेली दूसरी सहेली से बेपनाह प्यार
करती थी. दोनों में समलैंगिलैं क प्रेम संबंध थे, उनमें से एक सहेली लड़की से लड़का बनना चाहती थी. इसी चाहत में
वह एक तांत्रिक के चंगुल में फंस गई और तांत्रिक ने उसे मौत के घाट उतार दिया. गौरतलब है कि लड़की 18
अप्रैल घर से लापता चल रही थी. लड़की का कंकाल रविवार 18 जून को लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी
तहसील से बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने तांत्रिक और सहेली को गिरफ्तार किया है.

सहेली से शादी करना चाहती थी पूनम
दरअसल, रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र की रहने वाली पूनम अपने घर से 18 अप्रैल को लापता हो गई थी. 26 अप्रैल
को उसके भाई परविंदर ने थाने पर युवती के नाम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी
शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवती का प्रेम संबंध शाहजहांपुर के पुवायां तहसील की रहने
वाली उसकी सहेली प्रीति से है. पुलिस के मुताबिक, पूनम अपनी सहेली प्रीति से शादी करना चाहती थी. पूनम
लड़कों वाले कपड़े पहना करती थी.

प्रीति की टूट रही थी शादी, परिजनों ने रची साजिश
पूनम की वजह से प्रीति की शादी के रिश्ते लगातार टूट रहे थे, तब प्रीति की मां उर्मिला ने लखीमपुर खीरी के
मोहम्मदी तहसील के रहने वाले रामनिवास से संपर्क किया. रामनिवास पेशे से राजमिस्त्री है, लेकिन वो झाड़-फूंक
का काम भी करता है. इसके पहले भी प्रीति के घरवाले रामनिवास से झाड़-फूंक का काम करा चुके थे, जिससे
उन्हें कुछ फायदा हुआ था. इसलिए वह रामनिवास पर विश्वास करते थे. उन्होंने न्हों प्रीति की शादी न होने की वजह
पूनम को बताया और उसे रास्ते से हटाने के लिए रामनिवास को डेढ़ लाख रुपये बदले में देने को कहा और
एडवांस में 5 हजार रुपये दिए.

सहेलियों को जंगल में बुलाकर की हत्या
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि प्रीति की मां उर्मिला से रुपये मिलने के बाद रामनिवास ने प्रीति और
पूनम को अपने पास जंगल में बुलवाया. वहां दोनों की शादी करवाने की बात कही. उसने कहा कि वह तंत्र विद्या से
पूनम को लड़की से लड़का बना देगा. पूनम के ऊपर तंत्र-मत्र किया और मौका देखते ही गड़ासे से लगातार
वारकर उसकी हत्या कर दी. रामनिवास ने पूनम के शव को जंगल की झाड़ियों में छुपा दिया. फिलहाल पुलिस ने
तांत्रिक और सहेली प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे हुई थी तांत्रिक रामनिवास और उर्मिला की मुलाकात
पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ में तांत्रिक रामनिवास उर्फ दिलीप ने बताया कि वह पेशे से राज मिस्त्री है. वह थोड़ी
बहुत झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र का काम भी कर लेता है. इसी के चलते कई महीने पहले उसकी मुलाकात पुवांया थाना
क्षेत्र के बड़ागांव में रहने वाली उर्मिला देवी से हुई थी. उसने उनके घर जाकर कुछ झाड-फूंक कर दी थी, जिससे
उन्हें कुछ फायदा हो गया था तो वह उसपर विश्वास करने लगी.

लड़कों की तरह रहती थी प्रीति की सहेली पूनम
उर्मिला देवी की बेटी प्रीति सागर (24-25) की दोस्ती शाहजहांपुर जिले के मिश्रीपुर गांव में रहने वाली पूनम से
पूनम उर्फ प्रिया से काफी समय पहले हो गयी थी. दोनो लड़कियों में दोस्ती के चलते आपस में समलैंगिलैं क प्रेम
संबंध भी बन गये थे. पूनम लड़कों की तरह रहती थी और अपने आप को लड़के के तौर पर प्रस्तुत करती थी. वह
इसी के चलते प्रीति सागर से शादी करना चाहती थी.

प्रीति की मां को दोनों के रिश्ते से था ऐतराज
तांत्रिक ने बताया कि प्रीति की मां उर्मिला को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्हें इस रिश्ते पर एतराज हुआ
और उसने अपनी लड़की को काफी समझाया. उर्मिला अपनी लड़की का रिश्ता जहां भी तय करती थी, उसकी
सहेली पूनम के कारण उसका रिश्ता टूट जाता था. कुछ समय बाद लड़की प्रीति सागर को भी यह लगने लगा की
उसकी सहेली पूनम के कारण उसका रिश्ता नहीं हो पा रहा है तो वह भी उससे पीछा छुड़ाने का प्रयास करने
लगी. जबकि लड़की पूनम, प्रीति सागर से शादी करने के कारण अपने आप को लड़का बनाना चाहती थी.

पूनम की हत्या की साजिश में शामिल हुई प्रीति
प्रीति की मां उर्मिला ने तांत्रिक से कहा कि तुम तंत्र-मंत्र जानते हो किसी तरह से पूनम उर्फ प्रिया से मेरी लड़की का
पीछा छुड़ा दो, ताकि प्रीति की कहीं शादी हो जाए. इसके एवज में उर्मिला ने रामनिवास को ड़ेढ लाख रूपये देने
की बात कही थी, तब प्रीति ने कहा था कि पूनम उस पर बहुत विश्वास करती है और वह लड़का बनना चाहती है.
प्रीती सागर ने पूनम का संपर्क रामनिवास से यह कहकर करा दिया कि यह झाड़-फूंक का अच्छा काम जानते हैं.
यह तुमको लड़का बनवा देंगे, तब तांत्रिक रामनिवास ने पूनम को विश्वास दिलाया कि वह उसके पास आये तो वह
झाड़- फूंक के माध्यम से उसे लड़का बना देगा.

पूनम उर्फ प्रिया उसकी बातों में आ गयी. 13 अप्रैल को पूनम और प्रीति सागर दोनों रामनिवास से आकर
मोहम्मदी में मिली थी, तब वह उन्हें अपनी मोटरसाइकिल से मियांपुर हिम्मतपुर के जंगल में सिद्ध बाबा के मंदिर
पर घूमाने ले गया था और उसने दोनों से कहा था कि तुम दोनों की यहीं शादी करा दूंगा. पूनम उर्फ प्रिया उसके
विश्वास में आ गयी. इसके बाद पूनम की बात फोन से रामनिवास से होने लगी.

प्रीति की मां ने तांत्रिक को दिए पांच हजार रुपये
17 अप्रैल को जब तांत्रिक रामनिवास उर्मिला के घर उनसे मिलने बड़ागांव गया, तब उर्मिला नें उससे कहा था कि
कुछ भी करो पूनम से उनकी लड़की का पीछा छुड़वा दो और उसने उसे एडवांस के तौर पर पांच हजार रुपये भी
उस दिन दिये. बाकी के रुपये उर्मिला ने उसे काम होने के बाद देने को कहा था. प्रीति सागर ने उससे कहा कि
पूनम उसका विश्वास करती है. उसके कहने पर वह तुमसे मिलने मोहम्मदी आ जायेगी. तुम लड़का बनाने के बहाने
उसे अपने साथ ले जाना. इसी योजना के तहत 18 अप्रैल को पूनम उर्फ प्रिया अपने घरवालों को बिना बताए
मोहम्मदी बस अड्डे पर आकर उससे मिली थी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply