झटकाǃ दीवाली से पहले एक बार फिर महंगे हुए खाने के सभी तेल‚ एक सप्ताह में इतने बढ़े दाम

आँखों देखी
5 Min Read

New Delhi: बेलागाम महंगाई के कारण दैनिक उपयोग सभी जरूरी चीजे आम आदमी की पहुंच से पहले ही दूर होती जा रही हैं। ऐसे में दीपावली से पहले अब एक और झटका लगने जा रहा है। दरअसल खाने के सभी तेल एक बार फिर महंगे होने जा रहे हैं। जिसके चलते दिवाली के त्यौहार पर कचौरी-समोसे, नमकीन खाना भारी पड़ेगा। पिछले एक सप्ताह में 8 से 10 रूपए प्रति किलो तेल के दाम बढ़ चुके हैं‚ चिंता की बात यह है कि ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

बता दें कि पिछले कई महीनों से खाद्य तेलों के दामों में नरमी बनी हुई थी। लेकिन अब एक बार फिर तेल के दाम बढ़ने लगे हैं। वैश्विक बाजार में तेजी और घरेलू मांग में तेजी के कारण अब खाद्य तेल महंगे हो गए हैं। रुपया और कमजोर होने के कारण भी खाद्य तेलों में तेजी दिखाई दे रही है।

सरकार अपनी नाकामी छिपाते हुए मौसम को महंगाई बढ़ने का कारण बता रही है। सरकार का दावा है कि बारिश से तिलहन को नुकसान की आशंका से भी खाद्य तेलों के दाम बढ़ने को सहारा मिला है।

दीपावली के बाद गिर सकते हैं दाम

इस व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि दीपावली तक खाद्य तेलों में तेजी जारी रह सकती है। इसके बाद दाम गिरने की संभावना है। सप्ताह भर में आयातित तेलों में आरबीडी पामोलीन तेल के थोक भाव 100-102 रुपये से बढ़कर 110-112 रुपये, कच्चे पाम तेल के दाम 90-92 रुपये से बढ़कर 98-100 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं। देसी तेलों में सोया रिफाइंड तेल के दाम 128-130 रुपये से बढ़कर 136-138 रुपये, सरसों तेल के दाम 132-135 रुपये से बढ़कर 138-140 रुपये, मूंगफली तेल के दाम 165-170 रुपये से बढ़कर 175-180 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इस दौरान सूरजमुखी तेल के थोक भाव भी 8 से 10 रुपये बढ़कर 155 से 160 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं।

खाद्य तेलसप्ताह भर पहले के दाम (रुपये प्रति लीटर)अभी के दाम (रुपये प्रति लीटर)
सरसों132—135   138—140
सोयाबीन128—130   136—138
सूरजमुखी    145—150155—160
मूंगफली175—180165—170   
पामोलीन 100—102     110—112

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, देशभर के खुदरा बाजारों में डिब्बा बंद सोयाबीन रिफाइंड तेल 149.10 रुपये, सरसों तेल 167.61 रुपये, मूंगफली तेल 188.65 रुपये और सूरजमुखी तेल 165.18 रुपये प्रति लीटर औसत मूल्य के हिसाब से बिक रहा है।  सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ऑयल इंडस्ट्री एंड ट्रेड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि देश में दीवाली के लिए खाद्य तेलों की ज्यादातर थोक खरीदी हो चुकी है। चीन भी माल खरीद चुका है। ऐसे में आगे खाद्य तेल सस्ते होने की संभावना है।

तेल और मसालों की कीमत भी बढ़ी

खाद्य तेलों से लेकर मसाले की कीमतें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि नमकीन की कीमतें बढ़ाने की वजह है कि खाद्य तेल से लेकर ट्रांसपोर्ट तक महंगा हो गया है। कोरोना के बाद से पहले से ही घाटे में व्यापार चल रहा है, ऐसे में कीमत बढ़ाना जरूरी था। उनका कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लंबे समय से उच्च स्तर पर रहने से हमारी परिवहन लागत 15 से 20 फीसदी बढ़ गई। इसके अलावा नमकीन उत्पादों को पैक करने में प्रयुक्त होने वाला कागज और प्लास्टिक की पन्नी भी महंगी हो गई है। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद पैकिंग को लेकर बहुत दिक्कत आ रही है। कोविड-19 के प्रकोप के कारण नमकीन कारखानों के ज्यादातर मालिकों और विक्रेताओं ने अपने कर्मचारियों की पगार पिछले दो साल से नहीं बढ़ाई थी, लेकिन इस साल अप्रैल में नया वित्त वर्ष शुरू होते ही इनकी तनख्वाह में इजाफा किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply