
Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज सुबह करीब 10:30 बजे वायु सेना का मिग-21 फाइटर जेट विमान क्रैश हो गया। विमान का मलबा एक घर पर जा गिरा जिसके चलते घर में मौजूद 3 महिलाओं की मौत हो गई। हालांकि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं।
वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई‚ पुलिस और सेना का हेलिकॉप्टर भी मदद के लिए मौके पर पहुंचा। घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत होना बेहद दुखद है।
Rajasthan: हनुमानगढ़ में मिग 21 फाइटर जेट क्रैश; दो ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षितhttps://t.co/QDO0olb1AM pic.twitter.com/vX0KP40hve
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 8, 2023
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे वायु सेना का मिग-21 फाइटर जेट विमान हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास अचानक से दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में मौजूद लोग विमान के मलबे की चपेट में आ गए। तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है‚ जबकि कई लोग घायल हैं।
मृतक महिलाओं में बंसो, बंतो और लीलादेवी शामिल हैं। हनुमानगढ़ सदर थाना इंचार्ज एसएचओ लखबीर सिंह ने तीन मौतों की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली।