Connect with us

देश

ओडिशा ट्रेन हादसाǃ 280 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या‚ एक हजार से ज्यादा लोग घायल

ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा

Odisha Train Accident Live: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक मरने वालों की संख्या 280 के पार पहुंच गई है‚ जबकि लगभग 1000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।  चिंता की बात यह है कि मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है‚  रेल मंत्री ने इस पूरी दुर्घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का दावा किया है।  हादसे के कारण मौजूदा ट्रेन मार्ग पर दर्जनों ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। रेल मंत्रालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

विदेशों में भी इस दर्दनाक रेल हादसे पर मीडिया ने मुख्य रूप से कवरेज की है‚ कई देशों के नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है। रेलवे ने घायलों को तत्काल 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। पीएम माेदी घायलों से मिलने अस्पताल जाने वाले हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय वायु सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वायु सेना ने 02 एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर तैनात किया है‚ ताकि घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाया जा सके। जमीनी स्तर पर रेलवे अधिकारियों के साथ तालमेल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।

हादसे के बाद फंसे यात्रियों को दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया है। 12864 सर एम. विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1000 यात्रियों को लेकर हावड़ा की ओर आ भेजी गई है। बचाव और राहत कार्य में एनडीआरफ के करीब 300 जवान लगे हुए हैं।

NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने ट्रेन दुर्घटना के बारे में बताया कि यह बहुत ही दुखद हादसा है। यह जान माल का बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की 9 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। जिसमें करीब 300 जवान शामिल हैं।

BSP अध्यक्ष बसपा प्रमुख मायावती ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत की चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल सहित तीन ट्रेनों की ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को ही दुर्घटना की खबर से वह काफी दुखी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचने वाले हैं।

Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Advertisement