New Delhi: भारतीय वायु सेना ने हादसों को देखते हुए मिग-21 विमान की उड़ान पर लगाई रोक

आँखों देखी
2 Min Read

New Delhi: भारतीय वायु सेना ने लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए मिग-21 विमान के उड़ान भरने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुए मिग-21 फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद निर्णय लिया गया है।  बताया जा रहा है कि जब तक इस हादसे की जांच पूरी नहीं होती तब तक मिग-21 विमानों के उड़ने पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी।

आपको बता दें कि बीते 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश हो गया था‚ जो एक गांव के ऊपर जा गिरा था।  इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे।  इससे पहले भी मिग-21 विमान हादसों की कई खबरें मौजूद है।

लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने फिलहाल इसकी उड़ान पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।  बता दें कि मिग-21 विमान 60 के दशक का सबसे तेज गति से उड़ने वाला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान था‚  दुनिया भर के 60 देशों ने इसका इस्तेमाल किया है।  फिलहाल  31 कॉम्बेट एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल एयरफोर्स में मिग-21 की 3 स्क्वाड्रन हैं। इन्हें 2025 की शुरुआत तक धीरे-धीरे रिटायर करने की योजना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply