
मेरठ– मेरठ देहात में पिछले काफी दिनों से हो रही लूट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मेरठ पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रखा है। जिसके चलते आज सोमवार सुबह सरधना और जानी थाना पुलिस की भोला की झाल से सतवाई मार्ग पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर फायरिंग कर दी, पीछा करने पर जवाबी में फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम रोहटा निवासी सागर पुत्र सतीश और दूसरा राहुल पुत्र राज सिंह बताया दूसरा दिल्ली के मुंडका का रहने वाला है पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर कल जानी क्षेत्र से लूटी हुई कार स्विफ्ट कार और सरधना से लूटी अल्टो कार, अवैध असलाह कारतूस आदि सामान बरामद किया ।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि इन लुटेरों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी, ये अपराधी गंगनहर कांवड़ मार्ग पर लूटपाट कर रहे थे।और दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक के लोगों को बदमाशों ने निशाना बना रखा था। इन बदमाशों ने रोहटा थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर के बैगराज निवासी राजीव कुमार सैनी की भी कार लूट ली थी। राजीव कुमार सैनी की रेल के ट्रांसमिशन की फैक्ट्री है।
घटना के वक्त वो किसी काम से दिल्ली जा रहे थे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। एसपी देहात ने बताया कि इनके एक अन्य साथी पश्चिम बंगाल के जंगारपुर निवासी वर्तमान पता नई दिल्ली प्रीतम पुरा, जमाल पुत्र इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।