वायरल वीडियो मिलते ही परिजनों के पैरों तले की जमीन सरक गयी। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने उक्त घटना से अवगत कराते हुए की लिखित तहरीर देकर मुकदमे दर्ज कराया है।उक्त घटना के बारे में जानकारी लेने पर थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि, आरोपी पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।