मैनपुरी: नमाज के लिए बस रोकने वाले कंडक्टर ने किया सुसाइड‚ नौकरी जाने के बाद उठाया खौफनाक कदम

आँखों देखी
2 Min Read
मृतक की फाइल फोटो और जानकारी देती उसकी पत्नी
मृतक की फाइल फोटो और जानकारी देती उसकी पत्नी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बस में सवार मुस्लिम यात्रियों को नमाज अदा करने के लिए गाड़ी रोकने पर संविदा परिचालक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। इस घटना के करीब 3 माह बाद मंगलवार को बर्खास्त परिचालक मोहित ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है‚ विपक्ष ने मोहित की मौत पर योगी सरकार को घेरा है।  इस मामले में मृतक की पत्नी ने नौकरी जाने के चलते तनाव में आकर पति के सुसाइड करने की जानकारी दी है। आपको बता दे कि मृतक मोहित यादव मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के खुशी गांव का रहने वाला था। वह बरेली बस डिपो पर पिछले 8 साल से संविदा परिचालक के रूप में तैनात था।

बीते 3 जून को मोहित का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बरेली- दिल्ली हाईवे पर बस रोक कर वह दो मुस्लिम यात्रियों को नमाज अदा कराते हुए नजर आया था। मामला सुर्खियों में आया तो रोडवेज प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए मोहित को नौकरी से निकाल दिया।

इस घटना के करीब 3 महीने बाद बुधवार को मोहित ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक का एक चाल साल का बेटा है। मोहित की पत्नी रिंकी का कहना है की नौकरी जाने की वजह से मोहित गुमसुम रहने लगे थे और इसी के चलते उन्होंने जान दी। मोहित के पिता राजेंद्र यादव का कहना है कि हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। अकेला बेटा ही परिवार का सहारा था लेकिन आप मुझसे वह भी छिन गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply