पटना। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होनी है। मतदान से पहले मंगलवार को राजद प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह पहुंचे। वहां उन्होंने खानकाह के पीर साहब से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा 4 जून को हमारी सरकार बनेगी। पीएम मोदी खुद को अवतार बताते हैं और कहते हैं कि हम अवतार हैं। वो अवतार नहीं हैं। 4 जून को वह जा रहे हैं और हमारी सरकार बन रही है।
खानकाह के पीर साहब से मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई यह साफ नहीं हो पाया है,लेकिन यह माना जा रहा है कि अपनी बेटी मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव जीतने के लिए पीर साहब का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
कई लोगों से की मुलाकात
10 मिनट तक लालू रुके खानकाह में रूके। इस दौरान लालू प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और पूर्व विधायक अबू दोजाना साथ थे। वहां, खानकाह के सभी लोगों से मुलाकात की। फिर लालू प्रसाद वहां से गाड़ी में बैठकर निकल गए। लालू प्रसाद के खानकाह पहुंचने के बाद खानकाह के महासचिव मौलाना मिनहाजुद्दीन ने उनका इस्तकबाल किया।
ED से बचने के लिए खुद को अवतार कहते हैं
सोमवार को पटना में राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं, परमात्मा लेते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के बख्तियारपुर में जनसभा की। उन्होंने करीब 18 मिनट का भाषण दिया।
सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राहुल ने गारंटी दी कि मोदी इस बार पीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने बताया कि एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं। ये ऐसा ED से बचने के लिए कहते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ED उनसे अडाणी पर सवाल करेगी।