Hapur: दस दिन पूर्व हुई फैक्ट्री गार्ड की हत्या में वांछित हत्यारों को लूट के सामान सहित किया गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी

Hapur:  पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छिजारसी से सिखेड़ा जाने वाले रजवाहे पर स्थित बंद पड़ी एक फैक्ट्री पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की 10 दिन पूर्व बंधक बनाकर लूटपाट डकैती डालने के दौरान मुंह में कपड़ा ठूंस कर की गई। हत्या में वांछित चल रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी से सिखेड़ा जाने वाले रजवाहे पर स्थित एक फैक्ट्री बैंक लोन के चलते बंद पड़ी हुई है। जिस पर बैंक के द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के दो सुरक्षा गार्ड सुखदेव ,सत्येंद्र, कार्यरत हैं।  10 दिन पूर्व बदमाशों ने फैक्ट्री पर रात्रि में धावा बोलते हुए दोनों सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी।

इस दौरान सत्येंद्र के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था‚ दम घुटने की वजह से सत्येंद्र की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर सख्त दिशा निर्देश देते हुए टीम गठित की गई थी।

चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नासिर निवासी मौहल्ला मेवाती थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर एवं आबिद निवासी मौहल्ला मिर्जापुर थाना विजय नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी‚ 6 बैटरी 10 किलो तांबे के तार भी बरामद किया गया है।
रिपोर्ट- भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply