मध्य प्रदेश: अब तक आपके आम लोगों के घरों में चोरी की खबरें पढ़ी होंगी‚ लेकिन मध्यप्रदेश में तो चाेरों ने पूरी सबसे सेफ समझी जाने वाली पुलिस लाइन को अपने निशाने पर ले लिया। घटना हरदा के नई व पुरानी पुलिस लाइन की है जहां गुरुवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि यहां डीएसपी समेत 13 पुलिसकर्मियों के सरकारी क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
घटना की खबर मिलते ही सिविल लाइन व सिटी कोतवाली में हड़कंप मचा गया। पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों के मकान के ताले टूटे हुए मिले. वहीं, घटना के बाद मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब नौ क्वार्टर के ताले टूटे हुए हैं, जबकि दो से तीन क्वार्टर में चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए हैं.
गौरतलब है कि किसी भी जिले में पुलिस लाइन को सबसे सुरक्षित माना जाता है। जिले की पुलिस का संचालन भी पुलिस लाइन से ही होता है। ऐसे में पुलिस लाइन में आरक्षक सहित अन्य अधिकारियों के क्वार्टर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना ने पुलिस पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, वहां पुलिस कांस्टेबल से लेकर वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं।