मेरठ: मुंडाली थाना क्षेत्र के नंगलामल ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि बायो कंपोस्ट खाद को कई तरह के खतरनाक केमिकलों से तैयार किया जा रहा है। तथा उसका वेस्ट पानी वापस जमीन के अंदर ही भेजा जा रहा है जिससे मिल के आसपास के कई गांवों का पानी खतरनाक हो गया है। उन्होंने बताया कि न केवल नंगलामल बल्कि आसपास के कई गांवो में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं, इससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान हैं। उन्होंने मिल से बायो कंपोस्ट को बोरों में पैक करते हुए किसानों को दी जाने की मांग की है।