पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर रैली के दौरान जानलेवा हमला‚ अस्पताल में भर्ती

आँखों देखी
2 Min Read
इमरान खान पर जानलेवा हमला

पाकिस्तान (Pakistan) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पूर्व पीएम इमरान खान (Ex PM Imran Khan) रैली के दौरान जानलेवा हमला किया गया है।  रैली में AK-47 से हुई फायरिंग में घायल हो गए हैं. लेकिन उनके पार्टी सूत्रों के अनुसार वो सुरक्षित हैं.

इमरान खान पर जानलेवा हमला

पूर्व प्रधानमंत्री गुजरांवाला में हुए हमले में घायल हुए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.  उनके दाएं पैर पर पट्टी बंधी देखी गई जब उन्हें एक SUV पर ले जाया जा रहा था. गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके इमरान खान पर तब गोली चलाई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे.

बंदूकधारी ने इमरान खान के पैर पर गोली मारी. पूर्व पीएम को खतरे के बाहर बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर में कई गोलियां चलाईं. एक शख्‍स की मौत हुई है जबकि अन्‍य घायल हैं.इमरान की पार्टी ने इसे पूर्व पीएम की हत्‍या की कोशिश बताया है.

हमलावर

इमरान खान पर तब गोली चलाई गई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च के  दौरान ट्रक पर खड़े हुए थे. उन्‍हें तुरंत एक दूसरे वाहन में ले जाया गया और आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचाया गया. गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया.

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply