Connect with us

हरियाणा

बेशर्मीǃ रेप-हत्या का दोषी राम रहीम पैरोल पर कर रहा मजे‚ CM खट्टर ने कुछ भी बोलन से किया इनकार

Published

on

चंडीगढ़. रेप और हत्या के दोषी राम रहीम के लिए जेल भी मजाक बनकर रह गई है. हाल ही में दूसरी बार पैरोल पर बाहर आया राम-रहीम बरनावा स्थित अपने आश्रम पर खुलेआम ऑनलाइन सतसंग कर रहा है. इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि आश्रम से ही उसने अपना नया गाना लॉन्च कर डाला है. वही इस मामले में राज्य सरकार जानबूझकर अनजान बनी बठी है.

खुद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल (Gurmeet Ram Rahim’s parole) पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.  खट्टर ने कहा, “जेलों के अपने नियम हैं. मेरा इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा”.

सीएम खट्टर

बता दें कि बीजेपी शासित हरियाणा में पंचायत चुनाव से पहले रेप और हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई है. माना जा रहा है कि चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए ही राम-रहीम को बाहर निकाला गया है.

पैरोल पर छूटे राम रहीम ने यूपी के बरनावा आश्रम में पहली बार 5 साल बाद दिवाली मनाई. इस दौरान उसने दिवाली का म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया. 3.52 मिनट का ये वीडियो यूट्यूब पर रैंक कर रहा है. साल 2017 में दोषी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख राम रहीम को 20 साल की जेल की सजा मिली थी. उसके परिवार द्वारा दायर एक आवेदन के बाद उसे पिछले सप्ताह पैरोल दी गई.

राम रहीम ने रिलीज किया म्यूजिक वीडियो
राम रहीम का पंजाबी म्यूजिक वीडियो दिवाली के दिन उसके यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. पंजाबी भाषा में लॉन्च किए गए 3 मिनट 52 सेकेंड के गाने में राम रहीम ने खुद ही एक्टिंग की है. वीडियो में राम रहीम के अपने गुरु शाह सतनाम के साथ पुराने शॉट फिल्माए गए है. राम रहीम ने इसे अपना नया भजन कहा है. साथ ही इस गाने को कंपोज करने, एडिटिंग, म्यूजिक सहित सभी काम खुद ही करने का दावा किया है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की ओर इशारा करते हुए राम रहीम को पैरोल दिए जाने पर सवाल उठाया है. गुरमीत राम रहीम के हरियाणा में बहुत अनुयायी हैं. राम रहीम को सजा होने से उन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा है.

राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने ट्वीट किया, “डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आदमपुर में उपचुनाव के मद्देनजर 40 दिनों की पैरोल दी गई. बीजेपी राम रहीम को चुनाव क्यों नहीं लड़ाती है, ताकि उन्हें गुप्त वोट न लेना पड़े?”

टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर कसे तंज
राम रहीम की पैरोल के बाद तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया, “आगे क्या- बीजेपी ‘बलात्कारी दिवस’ को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर रही है? बलात्कार के दोषी राम रहीम को फिर से पैरोल मिली, सत्संग के आयोजन में बीजेपी हरियाणा के कई नेता शामिल हुए.”

वहीं, बुधवार को हिसार में संप्रदाय की सभा में मौजूद हरियाणा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि उन्हें डेरा प्रमुख के ऑनलाइन प्रवचन में भाग लेने में कुछ भी गलत नहीं लगता है.

देश

दिल्ली कूच पर अड़े किसान, हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद के बाद पंचकूला में धारा 144 लागू

Published

on

किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. इसे लेकर जहां हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं अब पंचकुला में धारा 144 लगा दी गई है. पंचकुला डीसीपी सुमेर सिंह प्रताप के मुताबिक, जुलूस, प्रदर्शन, पैदल या ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ मार्च करने और किसी भी तरह की लाठी, रॉड या हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि किसान संगठनों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के ऐलान के बाद उन्हें राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने से रोकने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा इलाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बॉर्डर सील करने के साथ ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पंजाब-हरियाणा सीमाएं आंशिक रूप से सील कर दी गई हैं। बैरिकेड्स, बोल्डर, रेत से भरे टिप्पर और कंटीले तार लगाकर सीमाएं बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. इससे पहले शनिवार को हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, पुलिस महानिरीक्षक (अंबाला रेंज) सिवास कविराज और अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह ने किसानों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर अंबाला के पास शंभू सीमा का दौरा किया। बॉर्डर सील करने के साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. हरियाणा पुलिस ने पंजाब और हरियाणा के प्रमुख मार्गों पर संभावित यातायात व्यवधान की संभावना को देखते हुए यातायात सलाह जारी की है। इस दौरान यह भी कहा गया है कि 13 फरवरी को बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें.

हरियाणा में हमें डराने की कोशिश की जा रही है।”

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने हरियाणा सरकार की सख्ती पर बयान जारी कर कहा, ”एक तरफ सरकार हमें बातचीत के लिए बुला रही है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में हमें डराने की कोशिश की जा रही है. सील किया जा रहा है।” धारा 144 लागू कर दी गई है. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. क्या सरकार को इंटरनेट सेवा बंद करने का अधिकार है? ऐसे में सकारात्मक माहौल में बातचीत नहीं हो सकती. सरकार को तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए.

इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने पर रोक

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले शनिवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और कई एसएमएस (संदेश) भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से 13 फरवरी को रात 11.30 बजे तक अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने ‘दिल्ली’ का आयोजन किया फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 13 फरवरी को 200 से अधिक किसान संघों के समर्थन से ‘चलो’ मार्च निकाला जाएगा। की घोषणा की है।

क्या है किसानों की मांग?

एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, कृषि ऋण माफी, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेना, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय किसानों की मुख्य मांगें हैं।

Continue Reading

दुनिया

उज्बेकिस्तान की लड़की के साथ रिजॉर्ट में रुका था दिल्ली का युवक, सुबह दोनों की मिली लाश

Published

on

हरियाणा के सोनीपत जिले में ‘मेरा गांव मेरा देश’ रिजॉर्ट में उज्बेकिस्तान की एक महिला और दिल्ली के एक युवक के अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव रिजॉर्ट के एक कमरे में पाए गए जहां दोनों ने रविवार रात को चेक-इन किया था। सोमवार सुबह रिसॉर्ट स्टाफ ने खिड़की से शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

बाथरूम के बाहर पड़ा था युवक का शव

दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला हिमांशु अपनी विदेशी दोस्त उज्बेकिस्तान की नागरिक अब्दुलविया मखविल्या के साथ सोनीपत के कामी गांव स्थित ‘मेरा गांव मेरा देश’ रिजॉर्ट में रुकने आया था, लेकिन सुबह जब दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो रिजॉर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से कमरे के अंदर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे। युवक का शव बाथरूम के बाहर पड़ा था, जबकि लड़की बिस्तर पर मिली थी। दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे। मृत युवक की पहचान दिल्ली के अशोक विहार के रहने वाले 26 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की अब्दुलविया (32) के रूप में हुई।

घटनास्थल से पासपोर्ट बरामद

हिमांशु का परिवार अस्पताल पहुंच गया है, लेकिन कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उज्बेकिस्तान दूतावास को अब्दुलेवा की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। उसका पासपोर्ट घटना स्थल से बरामद किया गया।

पुलिस ने क्या कहा?

थाना प्रभारी करमजीत ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि एक रिजॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत हो गई है। हमें कमरे से शराब की बोतल व कुछ चीजें बरामद हुई हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।” उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा।

Continue Reading

देश

राम रहीम फिर आ गया जेल से बाहर, 4 साल में 9वीं बार मिली पैरोल

Published

on

Dera Sacha Sauda Chief: हरियाणा के रोहतक में सुनारियां जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से 50 दिन की पैरोल दी है. यह पैरोल शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह से प्रभावी हो जाएगी. इसी दौरान वह जेल से बाहर आ चुका है. राम रहीम को यह पैरोल तब मिली है, जब वह अभी भी अपनी 29 दिन की फरलो काट रहा है. इस पैरोल के दौरान वह यूपी के बागपत जिले में स्थित अपने बरनावा आश्रम में रहेगा. राम रहीम को पिछले दो सालों में यह सातवीं बार पैरोल मिली है. वह अब तक कुल 9 बार जेल से बाहर निकल चुका है.

बार-बार जेल से बाहर निकल रहा:असल में हरियाणा के जेल नियमों के अनुसार, कोई भी सजायाफ्ता कैदी साल में 70 दिन पैरोल ले सकता है. शायद इसीलिए वह बार-बार जेल से बाहर निकल रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही उसकी 50 दिन के पैरोल की अर्जी मंजूर हो गई. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो जेल परिसर के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई. शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने आउटर हिसार बाईपास, रुपया चौक से लेकर आईएमएमए तक छानबीन की है. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम उसे यूपी छोड़कर आएगी.

9 बार पैरोल और फरलो
राम रहीम को अब तक उसे 9 बार पैरोल और फरलो मिल चुकी है. पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को एक दिन की पैरोल दी गई थी. इस दौरान राम रहीम की मां बीमार थी और वह उनसे मिलने गया था. इसी तरह दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई. तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को 21 दिनों की पैरोल, चौथी बार जून 2022 को एक महीने की पैरोल मिली थी.

बता दें कि राम रहीम को दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा मिली है. इसके अलावा सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में भी उनको उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

Continue Reading
Advertisement

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.