आयुष्मान कार्ड धारकों से अस्पताल संचालक फाइल चार्ज के नाम पर नहीं कर पाएंगे वसूली

आँखों देखी
2 Min Read

Hapur: आयुष्मान कार्ड धारकों से अस्पतालों में उपचार करने को लेकर मरीजों से अस्पताल संचालक फाइल चार्ज के नाम पर ₹20000 तक की वसूली कर रहे हैं। जिसमें मरीजों के द्वारा की गई शिकायत पर जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस मामले पर गहनता से संज्ञान लिया था।

शासन के द्वारा आयुष्मान पात्र कार्ड धारकों को हर साल ₹500000 तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा जाता है। लेकिन इसमें कुछ अस्पताल संचालक अपनी मनमानी करते हुए आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज करने को लेकर फाइल चार्ज के नाम पर वसूली कर अपनी जेब भरने में लगे हुए। कार्ड धारक को उपचार का मिलने वाले क्लेम से अलग फाइल चार्ज वसूली कर रहे।

सूत्रों की माने तो अस्पताल संचालकों के द्वारा कार्डधारक मरीजों के क्लेम भी अनाप-शनाप तरीके से बनाकर पेश किए जा रहे। जिसको लेकर फाइल चार्ज के नाम पर होने वाली वसूली पर रोक लगाने के उद्देश्य शासन के द्वारा आयुष्मान कार्ड धारक को भर्ती करने के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें अस्पताल संचालकों को अब आयुष्मान कार्ड धारक को भर्ती एवं उपचार करने से पूर्व मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी जिसकी पूरी निगरानी की जाएगी।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply