Hapur: दुष्कर्म पीड़िता पर महिला इंस्पेक्टर ने बनाया फैसले का दबाव

आँखों देखी
2 Min Read
Demo Pick
Demo Pick

हापुड़। जनपद में सिंभावली थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित एक होटल में स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता की मां की तहरीर पर पोक्सो एक्ट के तहत विकास पुत्र बबली निवासी ग्राम पुरपुरर्सी थाना मुरादनगर गाजियाबाद के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।

आरोप है कि इस मामले की विवेचनक महिला इंस्पेक्टर मनु सक्सेना आरोपित पक्ष से मिलकर पीड़िता व उसके परिजनों पर फैसला करने का दबाव बना रही है।  पीड़िता की मां ने सिंभावली पुलिस पर न्याय पूर्वक कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक से न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है।

बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक ओयो होटल में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया था। पीड़िता की मां के द्वारा आरोपित युवक विकास पुत्र बबली निवासी ग्राम पुरपुरर्सी थाना मुरादनगर गाजियाबाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।

पीड़िता की मां ने बताया कि विवेचक महिला इंस्पेक्टर मनु सक्सेना के द्वारा पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए थाने पर बुलाया गया। जहां थाने में पहले से ही मौजूद पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक विकास बैठा हुआ था। जिसके चलते महिला सब इंस्पेक्टर ने पीड़ित छात्रा से विवेचनात्मक कार्यवाही को आगे बढ़ाने के नाम पर फैसले का दवाब बनाते हुए आरोपित युवक से मिलवाया।

आरोप है कि छात्रा की मां के द्वारा विरोध करने पर महिला सब इंस्पेक्टर के द्वारा अशोभनीय व्यवहार करते हुए जेल भेजने की धमकी दी गई। जिस से आहत होकर पीड़िता की मां ने सिंभावली पुलिस के द्वारा न्याय पूर्वक कार्यवाही ना करने पर मेरठ पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply