Hapur: दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर विवाहिता को लगाया करंट‚ मुकदमा दर्ज

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर/ बहादुरगढ़ पुलिस ने छुछक की रस्म मे बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए नही मिलने पर विवाहिता को करंट लगाकर मारने का प्रयास किया गया। मामले में ससुराल पक्ष के 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पलवाड़ा निवासी कमर जहां ने थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष छुछक की रसम में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रूपए  की मांग कर रहे थे।

आरोप है कि मांग पूरी नही करने पर इन लोगों ने बिजली का करंट लगाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। जापीड़िता ने अपनी तहरीर में उल्लेख करते हुए बताया कि उसके मायके वालों ने उसका निकाह 23 अप्रैल 2018 को लिसाड़ी गेट खुशहाल कॉलोनी मेरठ निवासी रहीसुद्दीन से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार किया था।

21 अप्रैल 2019 को उसने एक बेटे को जन्म दिया‚ जिसके उपरांत ससुराल पक्ष वालों ने छुछक की रस्म मे एक बुलेट मोटरसाइकिल एक लाख रुपए की मांग की। यह मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसने एक बेटी को भी जन्म दिया।

आरोप है कि उसे जान से मारने की नियत से ससुराल पक्ष के लोगों ने बिजली का करंट लगा दिया।  प्रयास किया गया। इस मामले को लेकर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है‚ और जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply