Hapur: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

95

गढ़मुक्तेश्वर/ बृजघाट की तीर्थ नगरी में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़। दूरदराज से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जेष्ठ पूर्णिमा पर मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की।

आपको बता दें कि ज्येष्ठ पूर्णिमा रविवार के दिन होने के चलते श्रद्धालुओं का मोक्षदायिनी गंगा मैया में डुबकी लगाने के लिए बृजघाट बीते वर्षों की अपेक्षा ज्यादा लोग पहुंचे।  जनसैलाब के सामने प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं भी धराशायी हो गई। वहीं श्रद्धालुओं को जाम के झाम में चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में रहने के दौरान आस्था की डुबकी लगाने का मिला मौका। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा कर यातायात को कराया सुचारू।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा