Hapur: नहर में डूबे युवक का शव गोताखोरों ने किया बरामद

45

Hapur: गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत आने वाले सिंभावली ब्लॉक के गांव गंगाधर पुर उर्फ बक्सर मे नहर में नहाते हुए युवक के डूबने से परिवार में हड़कंप मच गया।

सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा गंगाधर पुर उर्फ बक्सर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रतिराम 30 वर्षीय युवक ने तेज गर्मी के चलते नहाने के लिए अनूपशहर गंग नहर में जैसे ही छ्लांग लगाईं वह उसमें डूबने लगा युवक को डूबते हुए देख प्रत्यक्षदर्शियों ने मचाया शोर उससे पहले कोई कुछ समझ पाता वह पानी में समा गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शीलेश कुमार यादव ने तुरंत गोताखोरों को फोन करके बुलाया और सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए नहर के पानी की तीव्रता भी कम कराई। वही डूबे हुए युवक की ग्रामीणों एवं गोताखोरों के द्वारा 2 घंटे के अथक प्रयास के साथ सरगर्मी से तलाश करते हुए नहर से शव किया बरामद।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा