गाजियाबाद। लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की खुशहाल पार्क कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार देर रात कढ़ाई कारीगर की घर में गला रेत कर हत्या कर दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने खटखटाया दरवाजा
खुशहाल पार्क कॉलोनी में फैयाज परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं। शुक्रवार रात वह घर में सोए हुए थे। रात करीब तीन बजे अज्ञात बदमाशों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद पत्नी को वारदात का पता चला। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। देर रात पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले में तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।