UP: दो हजार का हुआ चालान तो सिरफिरे ने सरेआम फूंक दी बाइक

Manoj Kumar
1 Min Read

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाइक पर बिना हेलमेट तीन सवारी बैठी देख चैकिंग कर रही पुलिस ने चालान किया तो युवक ने सरेआम अपनी बाइक ही फूंक डाली। इस अप्रत्याशित घटना से पुलिस भी अवाक रह गई। जिसके पश्चात पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

दरअसल, घटना लखीमपुर खीरी के राजापुर चौराहे की है। मंगलवार की दोपहर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग चल रही थी।तभी एक बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने इसको रोक लिया और हेलमेट का एक हजार और तीन सवारी का एक हजार कुल मिलाकर दो हजार का चालान कर दिया। इससे नाराज होकर बाइक सवार भूपेंद्र वर्मा ने राजापुर चौराहे पर ही अपनी बाइक को आग लगा दी। बाइक धू धू कर जलने लगी। यह देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने बाइक में लगी आग को किसी तरह बुझाया। पुलिस ने भूपेंद्र को हिरासत में ले लिया है।

सीओ सिटी संदीप सिंह ने कहा कि युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और आगजनी करने का मुकदमा लिखा गया है। आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है। जल्द ही उसको जेल भेजा जाएगा।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply