उत्तर प्रदेश: वाराणसी के जैतपुरा इलाके के दोषीपुरा में पुलिस की मौजूदगी में निकल रहे ताजिया जुलूस में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच जमकर बवाल हो गया। इस दौरान आपस में मारपीट के बाद ईंट-पत्थर के साथ ही हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। इस बवाल में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस जीप समेत मौके पर खड़ी 20 से अधिक बाइकों में तोड़फोड़ की गई। ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी पत्थरबाजी होती रही। बमुश्किल पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा।
बवाल की सूचना पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन पुलिस अधिकारियों, कई थानों की पुलिस फोर्स, एआरएफ और पीएसी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने भी दोनो ओर से जमकर पथराव होता रहा। पुलिस ने खुद को बचाते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ने की कोशिश की तो माहौल और बिगड़ गया। मौके की नजाकत को देखते हुए सीपी मुथा अशोक जैन ने वरुणा और गोमती जोन से भी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया और दोषीपुरा के इलाके को घेरकर उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। करीब दो बजे शुरू बवाल ढाई घंटे बाद 4:30 पुलिस ने काबू पाया।
बताया गया कि शिया और सुन्नी समुदाय के बीच हुए बवाल में उपद्रवियों ने पुलिस जीप समेत मौके पर खड़ी 20 से अधिक बाइक और अन्य वाहनों को छतिग्रस्त कर दिया।पथराव के कारण सिया समुदाय और सुन्नी समुदाय की कई ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। सिया समुदाय के लोगों ने ताजिया को करबला ले जाने से मना कर दिया और मौके पर ही धरना देने लगे।
पुलिस आयुक्त ने लोगों से बातचीत कर ताजिया उठाने की बात कही, लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं माने। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पथराव में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने मंडलीय चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में भेजा।