उमेश पाल हत्याकांड: शूटआउट में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र की लखनऊ PGI में मौत

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
सिपाही राघवेंद्र

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चर्चित भाजपा नेता व वकील उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली और बम से घायल हुए दूसरे सिपाही राघवेंद्र की भी मौत हो गई है। इस तरह इस शूट आउट में 2 गनर सहित 3 की मौत हो गई है। सिपाही की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया है। शूटर्स की गोली का शिकार हुए सिपाही राघवेंद्र की मई में शादी होनी थी।

दरअसल 24 फरवरी को प्रयागराज के जयंतीपुर में हुए उमेश पाल शूटआउट में उसकी सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के सिपाही राघवेंद्र भी शूटर्स की गोलियों का शिकार हो गए थे। एक सिपाही और वकील उमेशपाल की तभी मौत हो गई थी। राघवेंद्र को घायल अवस्था में पहले प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। बाद में तबियत में सुधार न होने और शरीर में संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया था। जहां उनकी बुधवार को मौत हो गई।

मूलतः अमेठी के रहने वाले सिपाही राघवेंद्र की सगाई हो चुकी थी और मई में शादी होने वाली थी। फिलहाल दुखद समाचार से परिजनों के साथ ही साथ पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई। दूसरे सिपाही की मौत से प्रयागराज शूटआउट में उमेश पाल समेत मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply