अशोक धवन
नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के हरिनगर क्षेत्र में एक युवक और उसकी प्रेमिका को नौकरी से निकाले जाने से क्षुब्ध युवक ने मंगलवार सुबह दोस्तों के साथ कारोबारी के घर पर धावा बोलकर पति और पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के दौरान ही उनकी नौकरानी घर में पहुंच गई तो पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने नौकरानी की भी हत्या कर दी। हमलावर घर से कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए छह घंटे बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी मुख्य आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार, हरिनगर के अशोक नगर में समीर आहूजा( 38) गारमेंट्स, प्रॉपर्टी व फाइनेंस का कारोबार करते थे। उनकी चार मंजिला आलीशान कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर उनकी पत्नी शालू आहूजा (35) काव्या ब्यूटी मेकओवर के नाम से सैलून चलाती है। मंगलवार सुबह उनका ड्राइवर घर पर पहुंचा तो उसने भूतल पर अपनी मालकिन और उनकी नौकरानी को खून से लथपथ देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। समीर का रक्तरंजित शव मकान के पहली मंजिल पर मिला। हरिनगर में तिहरा हत्याकांड होने की सूचना से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में रखा लैपटॉप, कैश व डीवीआर सिस्टम भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्कॉयड की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई। साथ ही टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की और वारदात में शामिल नजफगढ़ निवासी सचिन और उत्तम नगर निवासी सुजीत की पहचान कर ली। पुलिस ने वारदात के छह घंटे बाद घर पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आईफोन, हथियार और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि मुख्य आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शालू के ब्यूटी पार्लर में काम करता था। उनके आपत्तिजनक बर्ताव की वजह से दंपति ने दस दिन पहले दोनों को काम से निकाल दिया था। दावा है कि समीर ने युवक को बहुत बुरी तरह फटकार लगाई थी। इससे आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने खुद को अपमानित महसूस किया था। इसका बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम देते हुए उनको मौत के घाट उतार दिया। तभी उनकी नौकरानी सपना (28) भी वहां पहुंच गई। पहचान छुपाने के लिए उसको भी मारना पड़ा। एक साथ तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।