शर्मनाक: सड़क पर पलटे ट्रक से सेब की पेटियां लूट ले गए लोग, घायल ड्राइवर चीखता रहा “ऐसे तो नही होते पंजाबी”

Manoj Kumar
5 Min Read
सड़क पर पलटा सेब से भरा ट्रक

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जीटी रोड मुख्य मार्ग पर सेब की पेटियों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में घायल हुआ ट्रक चालक का हालचाल जानने के बजाय राहगीर और स्थानीय लोग एक-एक करके  सेब की 1265 पेटियां लूट ले गए।चालक ने लोगों को रोकने की कोशिश लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। हालात यह थे कि जिसने भी सेब की पेटी देखी, वह लेकर चलते बना। इस दौरान किसी राहगीर ने पेटी लूटने का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो होने पर फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने मामला दर्ज कर सेब लुटेरों की  शिनाख्त में जुट गई है। वहीं यह मामला कनाडा तक पहुंचने पर पंजाबी समुदाय में रोष है।

सेब की पेटियां लूटकर ले जाते लोग

सड़क पर पलटा सेब से भरा ट्रक, लूट ले गए 1265 पेटी सेब

दरअसल, अमृतसर निवासी ट्रक चालक कुलजिंदर सिंह अपने क्लीनर गुरजोत सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर से 1265 पेटी सेब लेकर ओडिशा व झारखंड जा रहा था।फतेहगढ़ साहिब में जीटी रोड मुख्य मार्ग पर गांव राजेन्द्र गढ़ के पास ट्रक के आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने से चालक को चोटें आई तो वह अस्पताल चला गया। वहां से मरहम पट्टी करवाकर वापस आया तो देखा कि लोग उसके ट्रक से सेब की पेटियां लेकर भाग रहे थे। उसने लोगो से सेब ना लूटने की गुहार लगाई लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।

घायल ड्राइवर ने रोते हुए कहा “ऐसे तो नही होते पंजाबी”

ट्रक ड्राइवर कुलजिंदर सिंह ने बताया कि सेब की पेटियां लूटने के दौरान वह चीखकर कहता रहा कि क्या यही पंजाब है। पंजाब के लोग तो एक सेब भी चोरी का नहीं खाते, यहां पर ट्रक से 1265 पेटियां लोग उठाकर भाग गए। मैं कैसे किसी को रोक सकता हूं। इस दौरान उसने रोते हुए कहा  कि पंजाबी ऐसे नहीं होते हैं ? लोगों ने एक भी पेटी नहीं छोड़ी। सब लूटकर ले गए। ट्रक से सेब लूटने और ड्राइवर की गुहार का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर पंजाबी समुदाय में रोष

पंजाब में हुए इस शर्मनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कनाडा, यूके और अन्य देशों में भी लोगों ने खूब देखा। जिसको देखकर पंजाबी समुदाय के लोगों में काफी रोष है। वरिष्ठ लेखक गुरप्रीत सिंह सहोता ने कहा कि पंजाबी तो लंगर लगाकर दूसरों की मदद करते हैं लेकिन यहां घायल चालक बैठा चीख रहा है और लोग सेब की पेटियां उठाकर भाग रहे हैं। इस वीडियो ने पंजाबी भाईचारे का सिर शर्म से झुका दिया है।

कनाडा से मदद को आगे आए पंजाबी

कनाडा में पंजाबी समुदाय के लोगों में खासा रोष है। कनाडा से कुनाल ने कहा कि पंजाबी शर्मसार हो गए हैं। मैं और मेरे साथी इस पूरे ट्रक का खर्च वहन करने को तैयार हैं। कनाडा के ही राजविंदर सिंह व गुरप्रीत सिंह ने भी ट्रक का पूरा खर्च वहन करने का ऐलान किया है।

इस मामले में बस्सी पठाना स्टेशन के डीएसपी अमरप्रीत सिंह ने बताया कि ट्रक से सेब उठाकर ले जाने वालो में से कुछ लोगों की शिनाख्त हो गई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है जिसमें ड्राइवर का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस इस मामले में दबिश भी दे रही है। लोगों से अपील की गई है कि ट्रक से सेब ले जाने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस थाने में दी जाए। चोरी करने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply