चंदौसी में व्यापारी पर एसिड अटैक, घटना की जांच में जुटी पुलिस

275

Sambhal: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चंदौसी के संभल गेट निवासी एक वब्यापारि पर मंगलवार की शाम किसी रासायनिक केमिकल का अटैक किया गया। वह केमिकल कौन सा था इसकी जांच की जा रही है।

केमिकल अटैक पीड़ित मंगलवार की शाम कोतवाली पहुंचा और उसने नगर के बड़ा महादेव, रुस्तगी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति पर अपने ऊपर एसिड अटैक की घटना में नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और पीड़ित को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

कोतवाली प्रभारी चंदौसी सत्येंद्र पवार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

संभल जनपद के चंदौसी से आंखों देखी के लिए मोहित भारद्वाज की रिपोर्ट